दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से safi syrup ke fayde aur nuksan के बारे में विस्तार से जानेगें। इसका उपयोग कैसे करना है? इसके साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं? इसकी कीमत कितनी है और इसे लेने से पहले आपको क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, ये सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में दूगा, जिससे आप इसे बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे।
safi syrup ke fayde aur nuksan
रक्त्त को शुद्ध करता है
साफी सिरप अंदर से खून को साफ करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद आयुर्वैदिक औषधि है। यदि आपका रक्त साफ नहीं रहता है और आपको कई त्वचा सम्बन्धी और अन्य बिमारियाँ शरीर में बनी रहती है, तो ऐसे में आप साफी सिरप का सेवन कर सकते हैं। साफी सिरप में तुलसी, नीम चिरायता, रेवंद चीनी जैसी प्राकृतिक जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाई गई है। जो खून को तो साफ करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद नीम और रेवंद चीनी खून को साफ करने में और तुलसी ब्लड सर्कुलेशन (रक्त प्रवाह) में मदद करती है।
स्वास्थ और चमकती त्वचा के लिए
यदि आपकी स्कीन डल या सूखी रहती है तो इसके लिए साफी सिरप काफी फायदेमंद होता है। यह आपके खून में मौजूद विषाक्त तत्वों को साफ करके आपकी स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनाये रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद नीम, तुलसी और रेवंद चीनी जैसी जड़ी बूंटीयां आपकी त्वचा को सुन्दर बनाने में सहायता करती है। आपकी त्वचा को नमी भी प्रदान करती है जिससे आपकी त्वचा चमकदार बनी रहती है। यानी आपकी त्वचा में एक नैचरल ग्लो दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें- जानिए लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान
त्वचा संबंधी समस्याओं में
दोस्तों अगर आपको त्वचा संबंधी समस्याएं (जैसे- कील, मुंहासे, फोड़े फुंसी, पिंपल्स, दाग-धब्बे) होती रहती हैं, तो दोस्तों ये त्वचा सम्बन्धी समस्यायें अक्सर खून के अशुद्ध या साफ न रहने के कारण होती है। साफी सिरप को एक अच्छा रक्त शोधक औषधि जाता है। आप इन समस्याओं राहत पाने के लिए हमदर्द साफी सिरप का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि इसमें नीम, सना और चिरायता जैसी जड़ी बूटियां हैं, जो आपकी त्वचा सम्बन्धी समस्यायें दूर करने में मदद करती हैं।
पाचन संबंधी समस्याओं में
पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में भी साफी सिरप काफी फायदेमंद मानी जाती है। यदि आपको पाचन से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप साफी सिरप का सेवन कर सकते हैं। जैसे कब्ज, अपच, सूजन और पेट के अन्य इन्फेक्शन से भी सहायक होती है। ये शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालती है और आपके पाचन तंत्र में सुधार करती है। यह लीवर फंक्शन को बेहतर बनाने में भी सहायक है। इससे आपका पेट हल्का और साफ रहता है।
शरीर की थकान दूर करने में
यदि आपको थोड़ा-बहुत काम करने से थकान महसूस होने लगती है,आप काफी थके-थके से रहते हैं। थोड़ा सा ही काम करने से आपको ज्यादा पसीना आता है, आप जल्दी थक जाते हैं, तो इसके लिए आप साफी सिरप का सेवन कर सकते हैं। यह आपके शरीर की थकान को दूर करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- neeri syrup के फायदे और उपयोग करने का सही तरीका
साफी सिरप के परहेज
किसी भी दवा के उपयोग के समय उसमे जो सबसे जरूरी बात की जाती है वह है परहेज की। अगर आप किसी दवा के सेवन के दौरान डाक्टर द्वारा बताये गये परहेज नहीं करते हैं, तो आपको उस दवा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए अगर आप ऊपर बताये गए किसी भी समस्या के लिए साफी सिरप का इस्तेमाल करना चाहते है या कर रहे हैं, तो आपको जंक फूड, अधिक मसालेदार और तले भुने वाली चीजों को खाने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप घर का शुद्ध भोजन खाए और पर्याप्त मात्रा में पानी पिये।
जब तक आप साफी का सेवन कर रहे तब तक इन चीजो को खाने से बचना चाहिए ताकि आपको इसका सम्पूर्ण लाभ मिल सके।
साफी सिरप कैसे पीना चाहिए
- आप इसका सेवन खाना खाने के 1 घंटे बाद कर सकते हैं।
- बड़ों को यह सिरप 10 ml दिन में एक बार लेने की सलाह दी जाती है।
- इसे महिला और पुरूष दोनों ही ले सकते हैं।
- इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
साफी सिरप के नुकसान
दोस्तों अगर बात करे साफी सिरप के नुकसान की तो इसका वैसे तो कोई नुकसान नहीं है, क्योंकि ये एक आयुर्वेदिक दवा है। लेकिन फिर भी किसी भी दवा पर 100 प्रतिशत दावा नहीं किया जा सकता है की इससे आपको कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा। इसका ज्यादा मात्रा में सेवन ना करें। जितना बताया गया है उतनी मात्रा में ही इसका सेवन करें। अधिक मात्रा में ना लें नहीं तो आपको इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। यदि आपको इसके सेवन करने के बाद कोई समस्या देखने को मिलता है तो आप इसको लेना बंद भी कर सकते हैं। या फिर अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
प्रेगनेन्ट या ब्रेस्ट फीडिंग करने वाली महिलाओं को इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
Safi syrup price
साफी सिरप की कीमत की बात करे तो इसके पैकिंग के अनुसार अलग-अलग कीमत होती है। यह 200ml की पैकिंग और 500ml की पैकिंग में आती है। 200ml की पैकिंग आपको लगभग 100 रूपये की और 500ml की पैकिंग आपको लगभग 220 रूपये में मिल जाती है। इसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है। यह लगभग हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होती है।
नोट : हमारे साइट swasthrahasya.com पर साफी सिरप के बारे में केवल सामान्य जानकारी के लिए इस लेख को प्रकाशित किया गया है। अतः खुद से कोई भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डाक्टर से सलाह अवश्य लें।
FAQ- Related to safi syrup ke fayde aur nuksan
साफी पीने से क्या खून साफ होता है?
साफी सिरप पीने से क्या क्या-फायदे हैं?
1- यह खून को साफ करता है।
2- त्वचा सम्बंधित समस्यों जैसे- कील, मुंहासे, फोड़े, फुंसी, पिंपल्स, दाग-धब्बे आदि को कम करने में सहायक।
3- त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है।
4- पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में।