आदिवासी हेयर आयल जड़ी बूंटियों द्वारा तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करता है, जिससे बाल मजबूत होते है, बालों का झड़ना कम हो जाता है और रूसी से छुटकारा मिलता है। adivasi hair oil कर्नाटक के आदिवासी लोगों के द्वारा बनाया जाता है। वह इसे 100 से अधिक जड़ी बूटियों एवं तेलों को मिलाकर तैयार करते हैं।
यहाँ के आदिवासी लोग मैसूर के जंगलों से विभिन्न प्रकार की जड़ी बूंटियों को खोज कर इकठ्ठा करते हैं और फिर इसे सुखाकर लिया जाता है इसके बाद एक बड़े बर्तन में कई प्रकार के तेलों के साथ ( जैसे-नारियल का तेल, अरंडी का तेल, सरसो का तेल आदि ) इन जड़ी जड़ी बूंटियों को डाला जाता है। इसके बाद इसे 7 से 8 घंटे उबाला जाता है इसके बाद तेल को ठंडा करके और छानकर बोतलों में पैक कर दिया जाता है। तो आइये जानते है adivasi hair oil use in hindi के बारे में-
आदिवासी हेयर आयल के फायदे (adivasi hair oil use in hindi)
बालों को झड़ने से रोकना
यदि आप के बाल बहुत झड रहे हैं या टूट कर गिर रहे है और आप बहुत से तेल और नुस्खों का इस्तेमाल कर चुके है, लेकिन बालों का झड़ना रुक नहीं रहा है, तो आप आदिवासी हेयर आयल का उपयोग कर सकते/सकती हैं। क्योकि इसमें मौजूद जड़ी बूंटियों जैसे आंवला, ब्रम्ही और नीम आपके बालों को झड़ने से रोकने में मदद करते हैं। यह तेल आपके बालों के कमजोर जड़ों को पोषण देता है,और मजबूत बनाता है, जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।
हेयर रिग्रोथ में सहायक
यदि आपके बाल काफी झड़ गये हैं और उन्हें फिर से वापस उगाना चाहते है, तो आपके लिए आदिवासी हेयर आयल नये बालों को पुनः वापस लाने में उपयोगी हो सकता है। इसमें खास जड़ी बूंटियां और तेलों का मिश्रण आपके बलों के रिग्रोथ के लिए आवश्यक पोषण प्रदान करते हैं। इसमे विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C, जिंक और ओमेगा-3 जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं और नए बालों को वापस लाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो पहले इसके कारण को जानें
बालों को लम्बा और घना बनाये
लम्बे और घने बाल चेहरे की सुन्दरता और आकर्षण को बढ़ाते है, इसलिए हर किसी की चाहत होती है की उनके बाल लम्बे और घने हो। यदि आप भी लम्बे और घने बाल चाहती हैं तो इसके लिए आप आदिवासी हेयर आयल का उपयोग कर सकते हैं, क्योकि आदिवासी हेयर आयल में बालों के पोषण और वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्त्व होते है, जो बालों को जड़ो तक पोषण प्रदान करते है, जिससे बालों की लम्बाई बढती है, और नये बालों के आने से बाल घने होते हैं।
डैंड्रफ से छुटकारा
जो लोग डैंड्रफ या रूसी से परेशान हैं और रूसी आपके बालों से जाने का नाम नहीं ले रही है, तो रूसी को जड़ से खत्म के लिए आप आदिवासी हेयर आयल का इस्तेमाल कर सकते/सकती हैं। क्योकि इसमें रूसी दूर करने हेतु आवश्यक आयल और जड़ी बूंटियों मिलायी गयी हैं। जैसे- चाय की पत्ती का तेल, लवेंडर आयल और पिपरमिंट आयल इन सभी तेलों में एन्टीफंगल और एन्टीबैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं जो बालों की रूसी को हटाने में सहायक हैं और साथ ही स्कैल्प के दूसरे इन्फेक्शन को भी कम करते हैं।
adivasi hair oil ingredients
आदिवासी हेयर आयल में भृंगराज, नीलाम्बरी, आंवला, एलोवेरा,हिबिस्कस, करी पत्ता, जटामांसी, ब्रम्ही, तुलसी, नीम, ब्लैक सीड, मंजिस्ठा, रतनजोथ, लवेंडर रूट, अरंडी का तेल, नारियल, का तेल, सरसों का तेल जैसे सौ से अधिक जड़ी बूटियां को मिलाकर तैयार किया जाता है।
adivasi hair oil kaise use kare
- आदिवासी हेयर आयल अपने बालों में लगाने से पहले आपके बाल अच्छी तरह से साफ होने चाहिए।
- इसके बाद आप अपनी हथेली पर आवश्यकतानुसार आदिवासी हेयर आयल को लेकर पूरे बालों और स्कैल्प पर लगायें।
- पूरे बालों और स्कैल्प पर तेल लगाने के बाद अपनी दोनों हाथों की उँगलियों से स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करें ताकि यह तेल आपके बालों के जड़ो तक पोषण दे सके।
- तेल को अच्छी तरह से लगाने के बाद रात भर के लिए छोड़ दे और अगले दिन नहाते समय किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
- इसका इस्तेमाल आप रोजाना या सप्ताह में 3 से 4 बार कर सकती/सकते हैं।
adivasi hair oil ke nuksan
आदिवासी हेयर आयल प्राकृतिक रूप से कई प्रकार के जड़ी बूंटियों को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं जाता किया है, इसलिए यह एक पूर्ण आयुर्वैदिक हेयर आयल माना जाता है, इसलिए इसके कोई नुकसान या साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलता है। लेकीन कई लोगों को इसके इस्तेमाल से उनके बालों में साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला है और बताते है की इससे न तो उनके बाल झड़ना बंद हुए और न ही रुसी कम हुई फिर भी यदि आपको इसके इस्तेमाल से बालों या स्कैल्प पर किसी प्रकार की समस्या होती है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।
adivasi hair oil contact number
असली आदिवासी हेयर आयल के नाम पर लोगों को लोकल और मिलावटी हेयर आयल ऑनलाइन माध्यमों से बेचा जा रहा है जिसे जानकारी के आभाव में लोग इसे से खरीद भी रहे है फिर इसके इस्तेमाल से बालों को कोई फायदा नहीं होता है इस धोखा-धडी से बचने के लिए और असली आदिवासी हेयर आयल खरीदने के लिए आप नीचे दिए विडियो से कांटेक्ट नं. प्राप्त करके ओरिजिनल आदिवासी हेयर आयल मंगवा सकते/सकती हैं।
adivasi hair oil price
ओरिजिनल नीलाम्बरी हर्बल आदिवासी हेयर आयल आपको 1500 रूपये में मिलती है।
adivasi hair oil use in hindi video
FAQ- Related to adivasi hair oil use in hindi
आदिवासी हेयर आयल का उपयोग कैसे करें?
आदिवासी हेयर आयल अपने बालों में लगाने से पहले आपके बाल अच्छी तरह से साफ होने चाहिए।
इसके बाद आप अपनी हथेली पर आवश्यकतानुसार आदिवासी हेयर आयल को लेकर पूरे बालों और स्कैल्प पर लगायें।
पूरे बालों और स्कैल्प पर तेल लगाने के बाद अपनी दोनों हाथों की उँगलियों से स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करें ताकि यह तेल आपके बालों के जड़ो तक पोषण दे सके।
तेल को अच्छी तरह से लगाने के बाद रात भर के लिए छोड़ दे और अगले दिन नहाते समय किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
क्या आदिवासी बालों के तेल से नए बाल उगते हैं?
आदिवासी हेयर आयल जड़ी बूंटियों द्वारा तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक तेल है जो बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करता है, जिससे बाल मजबूत होते है, बालों का झड़ना कम हो जाता है और रूसी से छुटकारा मिलता सकता है।
असली आदिवासी तेल कौन सा है?
नीलाम्बरी हर्बल आदिवासी हेयर आयल को ओरिजिनल आदिवासी हेयर आयल माना जाता है। यह किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है इसलिए इसे किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीदने से बचे। ओरिजिनल आदिवासी हेयर खरीदने के लिए उनके द्वारा बताये गए कांटेक्ट नं. से संपर्क करके ही खरीदे।