हर किसी की चाहत होती है उनका चेहरा गोरा और चमकदार दिखाई दे, चाहे वह स्त्री हो या पुरुष सभी अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए तमाम प्रकार के नुस्खे और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में आपको चेहरा गोरा करने के लिए कई तरह की क्रीम मिल जाएँगी, लेकिन उनमे आपको यह जानकारी होना आवश्यक है की कौन सी क्रीम आपके स्किन के लिए अच्छी है। अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए किसी अच्छी क्रीम की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर आये हैं।
दोस्तों! यहाँ इस लेख मैं आपको को कुछ ऐसे skin whitning and brightining क्रीम के नाम बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को गोरा, चमकदार और आकर्षक बना सकती/सकते हैं। तो आइये जानते हैं की chehre ko gora karne ke liye sabse acchi cream kaun si hai जिससे आप अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बना सकती हैं-
चेहरे को गोरा करने के लिए सबसे अच्छी क्रीम
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम एक skin whitning and brightining क्रीम हैं। यह क्रीम चेहरे को चमकदार और गोरा बनाने में काफी प्रभावी क्रीम है। इसके इस्तेमाल के कुछ ही दिनों में आपकी चेहरे पर निखार आने लगेगा और आपका चेहरा गोरा और आकर्षक लगने लगेगा। यह क्रीम चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के साथ ही साथ यह आपके चेहरे के दाग-धब्बे को भी कम करने में भी मदद करती है।
लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम कई फलों के एक्स्ट्रैक्ट से बनायीं जाती है जो आपके चेहरे को गोरा करने के साथ ही आपके त्वचा को हाइड्रेट भी रखती है। इसमें SPF-25 मौजूद होता है जो आपके चेहरे को सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है। लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम सभी प्रकार के स्किन अच्छी मानी जाती है अर्थात यह क्रीम आइली और ड्राई दोनों प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है।
हिमालया क्लिअर कॉम्प्लेक्शन ब्राइटनिंग डे क्रीम
हिमालया क्लिअर कॉम्प्लेक्शन ब्राइटनिंग डे क्रीम एक हर्बल क्रीम है जो मुख्य रूप से हर्बल सामग्री से बनायी जाती है। यह क्रीम आपके चेहरे को गोरा करके आपके चेहरे की चमक को बढ़ाती है। यह क्रीम त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करती है। इसके साथ ही यह आपके चहेरे के के दाग-धब्बों को भी कम करती है। इसे राइस एक्स्ट्रैक्ट और स्पाइक जिंजर लिली से मिलाकर बनाया जाता है जो आपके स्किन की चमक को बढ़ाने और चेहरे दाग-धब्बे को कम करने में मदद करते हैं।
हिमालया क्लिअर कॉम्प्लेक्शन ब्राइटनिंग डे क्रीम सूर्य की अल्ट्रा वाइलेट किरणों और धूप से आपकी चेहरे की स्किन को सुरक्षित रखती है क्योकि इसमें UV फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम सभी प्रकार की स्किन के लिए बेस्ट मानी जाती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह मार्केट 270 रूपये में मिल जाती है।
ओले नेचुरल औरा डे क्रीम(Olay Natural Aura Cream)
ओले नेचुरल औरा काम्प्लेक्स ब्राइटिनिंग क्रीम चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए एक अच्छी क्रीम है। इसमें विटामिन-B3 को शामिल किया गया है जो आपके डार्क स्पॉट और ऑंखों के नीचे के काले घेरे को भी हटाती है। इस क्रीम में SPF-15 ऐड किया गया है जो आपकी स्किन को सूर्य के UV किरणों और धूप से सुरक्षित रखने में सहायक होता है। यह क्रीम आपके चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के साथ ही आपके स्किन की गहराई से नमी और पोषण प्रदान करती है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी 50 ग्राम की पैकेज 399 रूपये में मिल जाती है।
स्वर्णमुखी फेस क्रीम (Swarnamukhi Face Cream)
यदि आप अपने चेहरे गोरा और चमकदार बनाने के लिए क्रीम की खोज में हैं तो स्वर्णमुखी फेस क्रीम आपके लिए बेस्ट क्रीम हो सकती है। यह क्रीम त्वचा के अनुकूल जड़ी-बूंटीयों जैसे- एलोवेरा, कमल और केशर को मिलाकर तैयार की जाती है। जो आपकी रुखी त्वचा को मॉइस्चराइज करके चेहरे को गोरा और चमकदार बनती है और आपके चेहरे के नेचुरल ग्लो को बढ़ाती है। यह क्रीम ड्राई स्किन के लिए अच्छी होती है। इसे स्त्री और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसकी प्राइस की बात करें तो यह क्रीम आपको 360 रूपये के आसपास मिल जाएगी।
गार्नियर लाइट क्रीम
अगर आपकी चेहरे की स्किन डल और डार्क है और उस पर दाग धब्बे दिखाई देते हैं तो यह क्रीम आपके के एक बेस्ट क्रीम हो सकती है। क्योकि क्योकि इसमें विटामिन-C की प्रचूर मात्रा होती हैं जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करती है और आपके चेहरे को चमकदार और गोरा करके एक नया फ्रेश लुक देती है। इसमें सूरज की किरणों से सुरक्षा के लिए SPF-19 भी है जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने का काम करता है। यह क्रीम आपको मार्केट में 45 ग्राम की पैकिंग में 140 से 150 रूपये मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है स्कीन शाइन क्रीम के फायदे और नुकसान
बायोटिक कोकोनट ब्राइटिनिंग क्रीम
बायोटिक कोकोनट स्किन ब्राइटनिंग क्रीम एक हर्बल और आर्गेनिक क्रीम है, जो आपके चेहरे को इंस्टैंटली ग्लो प्रदान करती है। इसे कोकोनट, बादाम, मिल्क और नीबू को मिलाकर बनाया जाता है जो आपके को गोरा और आकर्षक बनाते हैं। इसके साथ ही यह क्रीम आपके चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को भी दूर करती है। यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह क्रीम आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करती है और स्किन को पोषण प्रदान करती है। यह क्रीम आपको 50 ग्राम की पैकिंग 155 से 160 रूपये में मिल जाएगी।
कोजीकेयर स्किन लाइटनिंग क्रीम
कोजीकेयर स्किन लाइटनिंग क्रीम आपके चेहरे को तेजी के साथ गोरा करती है और चेहरे की चमक को बढ़ाती है। इस क्रीम में कोजिक एसिड और विटामिन-C का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके चेहरे से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर करती हैं और आपके चेहरों को एक नेचुरल ग्लो मिलता है। यह क्रीम आपके स्किन को मॉइस्चराइज करके त्वचा को नरम और मुलायम रखती है।
यह क्रीम स्किन को हानिकारक UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। यह क्रीम नेचुरल सामग्री से बनायी जाती है। इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल जैसे- पैरबिन और सल्फेट का प्रयोग नहीं किया गया है। कोजीकेयर स्किन लाइटनिंग क्रीम की प्राइस की बात करें तो इसकी 15 ग्राम की पैकिंग की कीमत 160 से 170 रूपये के आसपास होती है।
Mcaffeine नाइट क्रीम
Mcaffeine नाइट क्रीम एक हर्बल फेस ब्राइटीनिंग क्रीम है जिसमें ग्रीन टी और विटामिन-C होती है जो आपके चेहरे के दाग-धब्बे और फाइन लाइन को हटाने का काम करती है। इसमें जो caffeine होता है वह आपके चेहरे को गोरा, स्मूथ और चमक प्रदान करने का काम करता है। इसमें हाइलुरोनिक एसिड होता है जो आपके चेहरे को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। यह क्रीम सभी प्रकार के स्किन वालों को सूट करती है। इसकी प्राइसिंग की बात करें तो इसकी 50 ग्राम की पैकिंग आपको 495 रूपये में मिल जाएगी।
LAKME की एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएन्स ब्राइटिनिंग क्रीम
LAKME की एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएन्स ब्राइटिनिंग क्रीम चेहरे को गोरा करने के लिए एक बेहतरीन फेस ब्राइटिनिंग क्रीम है जो आपको देती है एक गोरा और चमकदार चेहरा, क्योकि इसे बनाने के लिए इसमें नियासिन एमाइड, विटामिन-E और एस्कार्विक एसिड का प्रयोग किया गया है, जो आपके चेहरे के दाग-धब्बों को कम करके आपको एक ग्लोइंग और चमकता हुआ चेहरा प्रदान करती है। यह क्रीम आपके स्किन को हाइड्रेट रखती है, जिससे आपकी स्कीन नरम या कोमल बनी रहती है। यह क्रीम आपके चेहरे को हानिकारक UV किरणों से सुरक्षा करती है। अगर इसकी प्राइस की बात करें तो यह क्रीम आपको 208 रूपये के आसपास मिल जाएगी।
cetaphil की ब्राइटिनिंग नाइट कम्फर्ट क्रीम
दोस्तों! अगर हम cetaphil की ब्राइटिनिंग नाइट कम्फर्ट क्रीम की बात करें तो यह क्रीम डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करके स्किन को गोरा और चमकदार बनाने के लिए एक बेस्ट क्रीम है, क्योंकि इसमें सी डैफोडिल एवं नियासिनमाइड का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन के डार्क स्पॉट्स को हटाने का काम करते हैं। इसके साथ ही इसमें हाइलुरोनिक एसिड भी है जो आपके स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करके आपके चेहरे को गोरा और चमकदार बनाता है। इस क्रीम के कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं। यह क्रीम पैरबिन मुक्त क्रीम है। अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो यह क्रीम 50 ग्राम की पैकिंग के साथ 1115 रूपये में मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें- फ्रेमाइसिटीन स्किन क्रीम के उपयोग, नुकसान और सावधानियाँ
चेहरे को गोरा करने के कुछ अन्य टिप्स
अपने चेहरे को गोरा बनाये रखने के लिए आपको इन क्रीम के अतिरिक्त आप इन बातों को अवश्य फालो करें-
- अपने चेहरे को सुबह उठने के बाद और सोने से पहले किसी अच्छे फेसवाश से धोयें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमी दिनभर की धुल और गन्दगी साफ हो जाती है।
- चेहरे पर ग्लो और चमक रखने के लिए आप प्रयाप्त मात्रा में पानी पियें और अपने शरीर को हायड्रेट रखें।
- बाहर धूप में निकलने से पहले अपने चेहरे को किसी कपडे से ढक लें या फिर चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर निकालें।
- आपके चेहरे पर चमक बनाये रखने के लिए और शरीर को स्वास्थ रखने के सबसे महत्वपूर्ण चीज जो होता है वह है संतुलित आहार यदि आप अपने डाइट में संतुलित आहार लेते तो आपका चेहरे पर हमेशा ग्लो बनी रहती है।
- चमकदार और ग्लोविंग चेहरा पाने के रोजना एक्स्सरसाइज करें।
- रात में सोने के समय अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का मेकप लगाकर न सोयें।
चेहरे को गोरा करने वाली क्रीम का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
चेहरे को गोरा करने वाली क्रीम का चुनाव करने से पहले आपको उस क्रीम के बारें में अच्छी तरह से जाँच परख लें जिससे आपको बिना नुकसान के बेस्ट रिजल्ट मिल सके। तो आइये जनते हैं की आपको किन-किन बातों का ध्यान में रखना है-
- जैसे की आप जानते हैं की हर किसी की स्किन अलग-अलग तरह की होती हैं जिसमे किसी की स्किन आइली तो किसी की ड्राई और किसी नार्मल तो किसी की सेंसिटिव होती है। इसमें आपको यह ध्यान में रखना है की कौन सी क्रीम आपकी स्किन के लिए उचित हैं।
- अधिकतर फेयरनेस क्रीम में आजकल की कम्पनियाँ क्रीम बनाने में भरपूर केमिकल का इस्तेमाल करती है जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता है। अतः आप उस क्रीम को लेने से पहले या देख लें की इसमें कोई हानिकारक केमिकल जैसे- पैरविन हाइड्रोक्क्विनोन और सल्फेट तो नहीं हैं। यह केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते हैं। जिस क्रीम में ये केमिकल मिले हुए हो उन्हें एवाइड कर सकते हैं।
- आपको हमेशा हर्बल फेयरनेस प्रोडक्ट को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिसमे प्राकृतिक इनग्रेडीएंट्स जैसे- एलोवेरा, हल्दी, नीबू या विटामिन-C का इस्तेमाल किया गया हो जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं।
- आप ऐसे फेस whitining and brighting cream का चयन करें जिसमें सूर्य की हानिकारक UV किरणों से सुरक्षा हेतु SPF फ़िल्टर दिया गया हो।
निष्कर्ष
दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हमने आपको चेहरे को गोरा और चमकदार बनाये रखने के लिए कुछ बेस्ट फेस ब्राइटिनिंग क्रीम के बारे बारे में जानकारी दी है, और साथ में यह भी बताया है की आपको फेस ब्राइटिनिंग क्रीम का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ अन्य टिप्स भी साझा की है। मैं आशा करता हूँ की आपको इनमे से कोई क्रीम पसंद आई होगी जो आपकी चेहरे को गोरा, दाग मुक्त और चमकदार बनाने में मदद करेगी। आप किसी भी क्रीम के इस्तेमाल से पहले उसका पैच टेस्ट अवश्य करें क्योकि हर किसी त्वचा समान नहीं होती हैं।
FAQ- Related to chehre ko gora karne ke liye sabse acchi cream kaun si hai
गोरी त्वचा के लिए कौन सी क्रीम लगानी चाहिए
त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने के लिए आपको मार्केट में बहुत सारी क्रीमें मिल जाएँगी लेकीन यहाँ आपको कुछ बेस्ट क्रीम बता रहा हों जिससे आप अपनी त्वचा को गोरा और स्मूद बना सकती हैं जैसे- लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम, बायोटिक कोकोनट ब्राइटिनिंग क्रीम, ओले नेचुरल औरा डे क्रीम, Mcaffeine नाइट क्रीम, cetaphil की ब्राइटिनिंग नाइट कम्फर्ट क्रीम।
7 दिन में चेहरे को गोरा कैसे करें
यदि आप अपने चेहरे को 7 दिनों में गोरा करना चाहती हैं तो आप cetaphil की ब्राइटिनिंग नाइट कम्फर्ट क्रीम का उपयोग कर सकती हैं यह क्रीम चेहरे को गोरा बनाने में सबसे अच्छी क्रीम है यह आपके चेहरे के डार्क स्पॉट को भी हटाती है यह क्रीम आपकी चेहरों चार सप्ताह में गोरा करने का दावा भी करती है।