हर कोई चाहता है की हमारा चेहरा हमेशा चमकता रहे लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते ऐसा नहीं हो पाता है। जैसे चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, प्रदूषण एवं एलर्जी आदि कुछ ऐसी समस्या है जिनका सामना हम में से ज्यादातर लोग करते रहते हैं। ज्यादातर समस्याएं बाहर प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और धूल मिट्टी के कारण होती है। कई बार तेज धूप के कारण त्वचा में जलन , लाल होना जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
चेहरे की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन उत्पादों में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता हैं जो आपके चेहरे की त्वचा को और नुकसान पंहुचा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे पर गुलाबजल लगाने से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। तो दोस्तों आइये हम विस्तार से जानते हैं की chehre par gulab jal lagane ke fayde क्या हैं।
chehre par gulab jal lagane ke fayde
चेहरे को चमकदार बनाये
यदि आपका चेहरा सर्दियों में रुखी और बेजान हो जाती है, चेहरे से चमक गायब हो गयी है, तो ऐसे में अपने चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी चेहरे का चमक बढ़ाने में मदद करेगा। इसके इस्तेमाल के लिए आप गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन मिलाकर लगायें। इसका उपयोग आप नहाने के बाद या सोने से पहले करें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी चेहरे की खोयी हुई चमक वापस आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- जानिए लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान
चेहरे के कालेपन को कम करे
यदि आप का चेहरा धूप में रहने के कारण या और की अन्य कारणों की काला पड़ गया है तो इस कालेपन को दूर करने में गुलाबजल आपकी मदद कर सकता है। चेहरे की रंगत में सुधार लाने के लिए आप थोडा सा गुलाब जल लेकर अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें इसके बेहतर परिणाम के लिए आप इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
त्वचा की नमी को बनाये रखे
गुलाब जल त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में भी काम करता है। गुलाब जेल त्वचा की नमी को बनाये रखने में सहायक होता है इसलिए ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद हो सकता है। यदि आपकी त्वचा पर नमी नहीं रहती है और त्वचा रुखी-रुखी रहती है तो आप अपने चेहरे को नमीयुक्त और मुलायम रखना चाहते हैं तो आप गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं यह आपकी त्वचा को नरम और मुलायम बनाये रखने में सहायक है।
चेहरे पर जमी गन्दगी को साफ करे
दिन भर अपने कामो में व्यस्त रहने के कारण त्वचा पर धूल और मिट्टी के कण हमारे चेहरे पर जमा हो जाते हैं और ये समस्या बाहर रहने से प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और धूल मिट्टी के कारण होती है। चेहरे पर गुलाब जल लगाने से चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी साफ करने में मदद मिलती है।
चेहरे के दाग-धब्बो को कम करने में सहायक
यदि आपके चेहरे पर किसी पिम्पल या दाने के दाग-धब्बे पहले से मौजूद हैं। तो गुलाब जल और एलोवेरा का मिश्रण लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं। गुलाब जल आँखों के नीचे के डार्क सर्कल को भी कम करता है। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करते हैं। जिससे चेहरे पर नई कोशिकाएं बनती है, जिससे कारण हमारे चेहरे के दाग भी इन कोशिकाओं के साथ ही हट जाते हैं।
चेहरे के पिम्पल को हटाने में सहायक
यदि आपके चहरे पर पिम्पल कि समस्या रहती हैं और इसे हटाने कोशिश कर रहे हैं, तो गुलाब जल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। गुलाबजल में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर रोजाना सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले लगायें यह आपके पिम्पल को हटाने मदद कर सकता है।
स्किन को हाइड्रेट रखे
अक्सर बदलते मौसम के कारण लोगों की त्वचा डिहाइड्रेट होने लगती है, जिससे चेहरे की त्वचा रूखी दिखाई देने लगती है। गुलाबजल एक प्रकृतिक मोइश्चराइजर के रूप में भी काम करता है। जिसे रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा हाइड्रेट रहती है और लंबे समय तक चेहरे की त्वचा को जवां और टाइट रखने में मदद करता है।
त्वचा की जलन से राहत
तेज धूप, प्रदूषण या गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से त्वचा में जलन की समस्या बढ़ जाती है और त्वचा लाल पड़ जाती है। रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से जलन को शांत करने में मदद मिलती है और सूजन कम होती है।
गुलाबजल लगाने का तरीका
- गुलाबजल के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
- इसके बाद किसी साफ तौलिये से अपने चेहरे को पोंछ लें।
- अब गुलाब जल की कुछ बूँदें अपनी हाथों में ले लेकर चेहरे लगायें।
- गुलाबजल लगाते समय अपने चेहरे पर धीरे-धीरे अँगुलियों से मसाज करें जिससे आपके त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन की वृद्धि होगी।
गुलाबजल के नुकसान
अगर हम गुलाबजल के नुकसान की बात करें तो वैसे इसके कोई नुकसान नहीं देखने को मिलते हैं क्योकि गुलाबजल गुलाब के फूलों से निकाला जाता है। लेकिन फिर भी यदि गुलाबजल लगाने से आपको किसी प्रकार की एलर्जी होती है, तो गुलाबजल का इस्तेमाल ना करें। आपको अशुद्ध गुलाबजल के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योकि अशुद्ध गुलाबजल में बैक्टीरिया हो सकते है जो आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते हैं।
FAQ- Related to chehre par gulab jal lagane ke fayde
रोज चेहरे पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है?
रोजा चेहरे पर गुलाबजल लगाने से आपके चेहरे की ग्लो बढ़ती है और चेहरा स्मूद और चमकदार रहता है, चेहरे की नमी को बनाये रखता है। इसके अलावा चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को भी कम करने में सहायक है।
गुलाब जल से दाग-धब्बे कैसे हटायें?
आपके चेहरे पर किसी पिम्पल या दाने के दाग-धब्बे हैं तो गुलाब जल और एलोवेरा का मिश्रण लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करते हैं। जिससे चेहरे पर नई कोशिकाएं बनती है, जिससे कारण हमारे चेहरे के दाग भी इन कोशिकाओं के साथ ही हट जाते हैं।
गुलाब जल में क्या-क्या मिलाना चाहिए तो चेहरा गोरा हो जाए?
गुलाबजल से चेहरे को गोरा करने के लिए आप गुलाब जल में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन या नीबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे को गोरा करने में मदद मिलेगी।
क्या गुलाब जल त्वचा को काला करता है?
गुलाब जल लगाने से त्वचा काली नहीं होती है, बल्कि इसे लगाने से आपकी त्वचा चमकदार मुलायम और हाइड्रेट रहती है।