दिमागीन ब्रेन टॉनिक के 7 चमत्कारी फायदे, नुकसान और उपयोग-dimagheen ke fayde

दोस्तों आज हम आपको dimagheen ke fayde के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगें। दोस्तों यदि बात करे दिमगीन के बारे में तो यह एक हर्बल ब्रेन टॉनिक है जो आयुर्वैदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर बनायीं जाती है। यह दवाखाना तिब्बिया कालेज अलीगढ़ द्वारा बनायीं जाती है। दिमगीन ब्रेन टानिक दिमाग के लिए बहुत ही प्रभावी टॉनिक है। यह उन छात्रों तथा कामकाजी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिनको  पढ़ते समय कुछ याद नहीं रहता या भूल जाते है। यह टॉनिक उन कामकाजी लोगों के भी बहुत उपयोगी जो अपने कार्यो को लेकर काफी व्यस्त और तनाव में रहते हैं।

dimagheen ke fayde

याददाश्त को बढाता है

यदि आपको अक्सर भूलने की समस्या है या कुछ याद करते है पर याद नहीं होता है तो आप दिमागीन ले सकते है। यह ब्रेन के मेमोरी लेवल बढाता है। यह समस्या अक्सर स्टडी कर रहे छात्रों में अधिक देखने को मिलती है क्योकि एग्जाम के टाइम उनपर एग्जाम का प्रेशर रहता है और ज्यादा से ज्यादा याद भी करना होता है, लेकिन एग्जाम के प्रेशर के कारण उन्हें जल्दी कुछ याद नहीं हो पाता है, तो ऐसी परिस्थिति में दिमागीन ब्रेन टॉनिक उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो याद करने की क्षमता को बढाता है।

मानसिक दशा में सुधार

यदि आप मानसिक या शारीरिक रूप से ज्यादा व्यस्त रहते हैं और अपने कार्य को लेकर काफी परेशान और चिंतित रहते हैं तो आपके लिए दिमागीन काफी फायदेमंद हो सकती है। कोई अध्ययनरत छात्र हो या कोई भी कार्य करने वाला व्यक्त उसे अपने भविष्य को लेकर काफी चिंता रहती है, इस कारण उनका मानसिक दशा कमजोर होने लगती हैं, ऐसी स्थिति में दिमागीन लेने से आपकी मानसिक दशा में सुधार होता है।

 इसे भी पढ़ें- जानिए साफी सिरप पीने के 5 बड़े फायदे और नुकसान

दिमाग की एकाग्रता को बढाता है

दिमागीन दिमाग की एकाग्रता को बढाता है। यदि आप एक छात्र हैं और आपका मन पढाई में नहीं लगता, पढने का मन नहीं करता है या थोड़ी देर पढने के बाद पढने का मन नहीं करता है, तो आप दिमागीन ब्रेन टोनिक ले सकते है। इसे रेगुलर लेने से आपका मन आपकी पढाई में लगने लगेगा और और आप देर तक अपने अध्ययन कार्य पर फोकस कर सकेगें। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने कम के प्रति एकाग्रता बनाये रखना चाहता है, तो वह भी इस ब्रेन टोनिक को ले सकता है। यह दिमाग को एकाग्रचित रखने में काफी फायदेमंद टॉनिक है।

दिमाग को फुर्तीला और तेज बनाने में सहायक

यदि आपको सुस्ती और थकान रहती है, अपने कार्य को करने में मन नहीं लगता है, मन में आलस्य बनी रहती है तो आप दिमागीन का सेवन कर सकते है। यह टॉनिक आपके शारीरिक और मानसिक थकान को कम करता है और आपके दिमाग को तेज और फुर्तीला बनाये रखने में मदद करता है, साथ ही आपके दिमाग के कार्य क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है।

प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाता है

दिमागीन ब्रेन टॉनिक प्रतिरक्षा तंत्र (immune system) को मजबूत बनाता है। यदि आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं। सर्दी जुखाम और बुखार बना रहता है तो आपका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो सकता है। यदि हमारा प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है तो हमारे शरीर की बिमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में अपनी प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए आप दिमागीन ब्रेन टॉनिक ले सकते हैं। यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में फायदेमंद होता है, क्योकि इसका मुख्य घटक आँवला है जिसमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है विटामिन-सी इम्यून सिस्टम को सुधारने में काफी योगदान होता है।

इसे भी पढ़ें- जानिए बैद्यनाथ कुमारी आसव किन-किन बिमारियों में फायदेमंद है

पाचन में सुधार

दिमागीन दिमाग की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है। जिन लोगों को मानसिक समस्या के साथ-साथ पाचन की समस्या रहती है तो वह दिमागीन ब्रेन टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

dimagheen ke fayde

सिर दर्द दूर करे

दिमागीन टॉनिक सिर दर्द में भी फायदेमंद होता है। अक्सर लोगों को तनाव और मस्तिष्क को आराम न देने के कारण उनके सिर में दर्द होने लगता है। यह मस्तिष्क की थकान को कम करके सर दर्द से छुटकारा दिलाता है।

दिमागीन का उपयोग कैसे करें

दिमागीन के सेवन की बात करें तो इसको आप सुबह एक चम्मच नाश्ते के बाद ले सकते हैं, और शाम को सोने से पहले इसका सेवन कर सकते हैं। यह खाने में स्वादिस्ट होता है जिसे आप आसानी से खा सकते हैं।

दिमागीन सामग्री

दिमागीन टॉनिक को आँवला,ब्राह्मी, शंखाहोली जदवार श्रीन, उद शलीब, मस्तगी रूमी अर्क गुलाब, अर्क केओरा और कंद सफेद जैसी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है।

दिमागीन की कीमत

दिमागीन ब्रेन टॉनिक 400gm की पैकेजिंग में आती है, जिसकी कीमत 160 से 170 रूपये होती है। यह आपको किसी भी मेडीकल्स स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।

दिमागीन के नुकसान

यदि हम दिमागीन ब्रेन टॉनिक के नुकसान की बात करें तो जैसा की ऊपर बताया गया है की यह एक आयुर्वैदिक टॉनिक है, जो कि कई प्रकार की आयुर्वैदिक औषधियों से मिलाकर बनायीं जाती है। इसलिए इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी इसके सेवन से यदि आपको को किसी तरह की समस्या महसूस होती है तो इसे लेना बंद कर देना चाहिए। इसे लेने से पहले अपने डाक्टर से एक बार सलाह अवश्य ले, क्योकि आपकी सही समस्या का पता आपके डाक्टर ही लगा सकते हैं और आपको आपकी समस्या के अनुसार उचित सुझाव एवं दवाइयां दे सकते हैं।

FAQ-Related to dimagheen ke fayde

दिमागीन खाने से से क्या-क्या फायदे होते हैं?

दिमागीन एक ब्रेन टॉनिक है जो दिमाग को स्वस्थ रखने में मदद करता है। दिमागीन दिमाग की एकाग्रता और याददाश्त को बढाता है इसके साथ ही यह ब्रेन टॉनिक दिमाग को तेज और फुर्तीला बनाये रखता है।

दिमाग के लिए कौन सा टॉनिक अच्छा है?

दिमाग को स्वस्थ और तेज रखने के लिए दिमागीन ब्रेन टॉनिक और संकपुष्पी सबसे अच्छी टॉनिक मानी जाती है।

Leave a Comment