दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में framycetin skin cream uses in hindi के बारे में जानेगे जिसे आप सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम के नाम से भी जानते हैं। इस लेख में आप जानेगे की framycetin का स्किन के लिए क्या उपयोग है? कौन-कौन लोग इस स्किन क्रीम को लगा सकते हैं? इसके साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं, इसे कैसे लगाना है, और कितनी डोस में लगाना है? framycetin skin cream एक एंटीबायोटिक स्किन क्रीम है यह क्रीम स्किन पर बैक्टीरिया और कवक से होने वाले इन्फेक्शन को रोकता है।
framycetin skin cream uses in hindi
त्वचा पर जलने में
यदि किसी व्यक्ति को किसी कारण से आग से थोड़ा बहुत जल गया हो तो उस जगह पर इस क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति गर्म पानी से, गर्म चाय या कॉफी से या किसी और अन्य गर्म पदार्थ के जल या झुलस जाता है तो वहाँ पर फफोले पड़ जाते हैं, तो इस दौरान framycetin skin cream का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकीन यह ध्यान रहे की यह क्रीम हल्का फुल्का जलने पर ही उपयोगी है। यदि आपकी स्किन ज्यादा जल गयी है तो आपको अपने डाक्टर के के पास तुरन्त जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें–जानिए लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान
स्किन कट में
यदि आपको स्किन में कही पर छोटा मोटा कट लग गया है, यह कट आपको कई तरह से लग सकता है जैसे किसी वस्तु से या कही गिरने से आपके हाथ पैर में खरोच आ जाती है, हाथ पैर छिल जातें है और हल्का कट जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप वहां पर framycetin skin cream इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन यदि आपको अधिक कट लग गया है तो वहां पर आपको इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है।
हेयर फोलिकल इन्फेक्शन
हेयर फोलिकल मतलब जहाँ से बाल उग रहे हैं यदि उसकी जड़ों में किसी प्रकार के इन्फेक्शन हो जाता है। यह इन्फेक्शन बल के टूटने या और किसी कारण से हो जाता है जिससे आपकी त्वचा पर दर्द और सूजन बना रहता है। इस स्थिति में आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी बॉडी के किसी भी पार्ट में हो सकता है जैसे- कान के पास नाक के पास जांघों में, हाथों में पुरुषों के दाढ़ी के सेविंग एरिया में तो इसको भी ठीक करने के लिए क्रीम बहुत ही उपयोगी है।
सतही घाव पर
अगर आपके स्किन पर कहीं पर घाव हो जाते हैं और वह घाव गहरा नहीं है तो उसके लिए क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर कोई घाव गहरा है ये क्रीम बिलकुल इस्तेमाल न करें।
अल्सर या छाले
अगर आपके हाथ या पांव में छाले पड गये हैं तो आप बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने के लिए framycetin skin cream क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। यह छाले आपके हाथो से कोई भारी काम करने हो सकते हैं और पैरों में यह छाले ज्यादा चलने या अधिक दौड़ने से भी पड़ सकते हैं।
नोट: इस क्रीम का उपयोग आपको केवल स्किन के बाहरी सतहों पर इस्तेमाल करनी है यदि आपके मुंह में छाले है तो इसका उपयोग न करे।
इम्पेटीगो में
इम्पेटीगो में इन्फेक्टेड त्वचा के उपरी भाग पर पर लाल और दानेदार धब्बे दिखाई पड़ते है, जिसमें वहां पर खुजली और इचिंग होने लगती है। इसे रोकने के लिए आप framycetin skin cream का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्रेमाइसिटीन स्किन क्रीम के नुकसान (framycetin skin cream side effect)
यदि हम इस क्रीम का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें तो इसके नुकसान कम या न के बराबर हो सकतें हैं। जैसा की हमने आपको ऊपर पहले ही बताया है की यह क्रीम स्किन के केवल बाहरी सतहों पर ही इस्तेमाल के लिए है इसलिए framycetin skin cream का इस्तेमाल शरीर के अन्दुरुनी जगहों पर ना करे (जैसे मुंह के अंदर, नाक और कान के अन्दर, जननांगो के अन्दर) क्योकि इससे आपको नुकसान हो सकते हैं।
इस क्रीम को लगाने वाले स्थान पर रेडनेस देखने को मिल सकती है।
इस स्किन क्रीम को त्वचा लगाने पर एचिंग हो सकती है।
फ्रेमाइसिटीन स्किन क्रीम की सावधानियां
यदि आप framycetin skin cream का इस्तेमाल कर रहे हैं या करने वालें है तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- सबसे पहले आपको यह इस बात का ध्यान रखना है की या क्रीम केवल एक्सटर्नल उपयोग के लिए है ना की इंटरनल।
- आपको इस क्रीम को शरीर के इंटरनल एरिया (मुंह में ,नाक के अन्दर ,कान के अंदर ,और जननांगों के अन्दुरुनी हिस्से ) में इसका इस्तेमाल नहीं करना है।।
- यदि आपको ज्यादा चोट लगी हो, गहरे घाव हो, तो इस स्थिति में इस क्रीम का उपयोग न करें।
- यदि कोई प्रेग्नन्सी या ब्रेस्टफीडिंग महिला है तो उसको बिना डॉक्टर की सलाह के इस क्रीम का उपयोग नहीं करना है। यदि आपका डॉक्टर इसे उपयोग करने की सलाह दे, तभी आप इस क्रीम का इस्तेमाल करें।
फ्रेमाइसिटीन स्किन क्रीम का उपयोग कैसे करें
- जहाँ पर आपको कट या, चोट लगी हो वहाँ पर आप इस स्किन क्रीम को लगाने के लिए मटर के दाने जितनी मात्रा में लेनी है और धीरे- धीरे आराम से अपनी उँगलियों के माध्यम से इन्फेक्टेड एरिया पर लगायें।
- इस स्किन क्रीम का उपयोग आप दिन में दो बार (सुबह-शाम) कर सकते हैं।
- आपकी स्किन पर जिस जगह पर इन्फेक्शन हुआ है वहां पर क्रीम लगाने से पहले उस जगह अच्छे से साफ करना है। फिर आप इस स्क्रीन को लगा सकते हैं।
framycetin skin cream price
फ्रेमाइसिटीन स्किन क्रीम वजन के हिसाब से अलग अलग पैकेजिंग में आती है इसलिए हर पैकेज की कीमत भी उसके हिशाब से अलग अलग होती है यह क्रीम 20 ग्राम, 30 ग्राम और 100 ग्राम की पैकेजिंग में आती है। जिसकी कीमत इस प्रकार है-
20 ग्राम – 35 रूपये, 30 ग्राम – 50 रूपये और 100 ग्राम – 155 रूपये।
इस स्किन क्रीम की कीमत एरिया के हिसाब से कुछ ज्यादा या कम हो सकते हैं।
नोट : हमारे साइट swasthrahasya.com पर इस क्रीम के बारे में केवल सामान्य जानकारी लिए इस लेख को प्रकाशित किया गया है। अतः खुद से कोई भी दवा या क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले अपने डाक्टर से सलाह अवश्य लें।
FAQ- Related to framycetin skin cream uses in hindi
फ्रामाइसिटीन स्किन क्रीम किस काम आती है?
फ्रामाइसिटीन स्किन क्रीम का एक एंटीबायोटिक क्रीम है, जिसका इस्तेमाल हल्का जलने पर या झुलसने पर, स्किन कट में, घाव, छाले और हेयर फोलिकल इन्फेक्शन में एक्सटर्नली किया जाता हैं।
फ्रैमाइसेटीन स्किन क्रीम कैसे लगायें?
1- जहाँ पर आपको कट या, चोट लगी हो वहाँ पर आप इस स्किन क्रीम को लगाने के लिए मटर के दाने जितनी मात्रा में लेनी है और धीरे- धीरे आराम से अपनी उँगलियों के माध्यम से इन्फेक्टेड एरिया पर लगायें।
2- इस स्किन क्रीम का उपयोग आप दिन में दो बार (सुबह-शाम) कर सकते हैं।
3- आपकी स्किन पर जिस जगह पर इन्फेक्शन हुआ है वहां पर क्रीम लगाने से पहले उस जगह अच्छे से साफ करना है। फिर आप इस स्क्रीन को लगा सकते हैं।
क्या हम खुले घावों पर सोफ्रामाइसिन का उपयोग कर सकते हैं?
अगर आपके स्किन पर कहीं पर घाव हो जाते हैं और वह घाव गहरा नहीं है तो उसके लिए क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर कोई घाव गहरा है ये क्रीम बिलकुल इस्तेमाल न करें।