hair cutting photo: बालों का हेयर स्टाइल हमारे बाहरी रूप को बदलने का सबसे सरल तरीका है। एक अच्छे हेयर कटिंग से न केवल हमारे चेहरे की खूबसूरती में में चार चाँद लग जाती है बल्कि यह हमारे आत्मविश्वास को भी बढाता है। यदि आप इन्टरनेट पर hair cutting style खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं यहाँ हम आपके लिए कुछ लोकप्रिय और माडर्न hair cutting photo की बात करेंगे जो आपके चेहरे को नया क्लासिक और आकर्षक लुक देंगे।
Fade hair cutting photo
Fade cut hair style एक माडर्न और स्टाइलिश हेयर कट है जो आजकल लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो गया है। फेड कट हेयर स्टाइल आजकल युवा पीढ़ी में खूब पसंद किया जाता है। क्योंकि यह उन्हें माडर्न और स्टाइलिश लुक देता है। इसमें बालों के एक भाग को छोटा और बाकी बालों को लम्बाई कट किया जाता है जिससे एक विशेष प्रकार का लुक बनता है।
Pixie hair cutting photo
pixie hair cut एक ऐसा हेयर कट है जो माडर्न और आकर्षक लुक देता है। इस हेयरकट आमतौर पर सर के पीछे और साइडस के बाल छोटे होते हैं जबकि सिर के ऊपर के बाल लम्बे होते हैं।
इसे भी पढ़े- आदिवासी हेयर आयल के फायदे और नुकसान
Fauji hair cutting photo
fauji hair cut एक सिम्पल हेयर कट है जो आमतौर पर सेना के जवानो द्वारा अपनाया जाता है। इस हेयर कट में साइड के बाल बहुत छोटे होते है और सर के पीछे और ऊपर के बाल उससे थोडा बड़े होते हैं। इस हेयर कट का मुख्य उद्देश्य अनुसाशन और प्रोफेसनल लुक देना होता है।
Long hair cutting photo
लम्बे बालों के हेयर कट के कई प्रकार होते है जो अलग-अलग लोगों के पसंद के अनुसार होते है। लम्बे बालों के हेयर स्टाइल भी एक सुंदर और आकर्षक लुक देते है।
Short hair cutting photo
शार्ट हेयर कट एक ऐसा हेयर स्टाइल है, जो माडर्न एवं अच्छा लुक देता है। इस हेयर स्टाइल में साइड और पीछे के बाल छोटे होते है और सिर के ऊपर के लम्बे होते है।
Virat kohali hair cutting photo
Flat hair cutting photo
फ़्लैट हेयर स्टाइल एक ऐसा हेयर कट है जो जिसमे बालों को ऊपर से फ़्लैट और सीधा रखा जाता है, जबकि साइड और पीछे के बाल छोटे होते है। जिसमे बाल फ्लैट और साफ दिखाई देते हैं। इसे फ्लैट टॉप हेयर कट भी कहा जाता है।
Crew hair cut
क्रू हेयर कट लोगों को आकर्षक और माडर्न लुक है। यह हेयर कट सामने से बालों को थोडे लम्बे होते है जबकि साइड और पीछे से छोटे होते हैं। क्रू कट एक स्मार्ट और प्रोफेसनल लुक वाला हेयर कट है।
Messy hair cut
मेस्सी हेयर कट स्टाइल एक ऐसा हेयर कट है। इसमें बालों को जानबूझकर थोडा बिखरा हुआ और असमान रूप से स्टाइल किया जाता है, जिससे एक कैजुअल, रिलैक्स और और स्टाइलिश लुक मिलता है। यह हेयर कट उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होता है जो नेचुरल और माडर्न लुक चाहते हैं इसमें बालों को पूरी तरह से सवारने के बजाय एक रफ और बिखरा हुआ लुक दिया जाता है।
Buzz hair cut style
Buzz hair cut एक बहुत ही पापुलर और क्लासिक हेयर कट है, जिसमे बालों को ट्रीमर का उपयोग करके बहुत छोटे आकार में काटा जाता है और ऊपरी साइड के बाल थोड़े बड़े रखे जाते हैं।
FAQ-Related to hair cutting photo
बालों के लिए कौन सी कटींग सबसे अच्छी है?
बालों के लिए कटींग सबसे अच्छी आपके चेहरे के आकार और बालों की बनावट और व्यक्तिगत स्टाइल पर निर्भर करती है, फिर भी यहाँ पर कुछ हेयर स्टाइल है जो आपके लिए अच्छी हो सकती है-
1- High fade with textured top
2- Side part
3- Buzz cut
4- Crew cut
5- Undercut with long fringe
भारत में कौन सा हेयरकट्स प्रसिद्ध है?
भारत में कई तरह के हेयरकट्स प्रसिद्ध हैं कुछ हेयरकट्स हैं जो भारतीय पुरुषों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं जैसे-
1- Under cut
2- Crew cut
3- Messy hair cut
4- Side part
5- Buzz cut
कौन सा हेयरकट चलन में है ?
2024 में कई हेयरकट चलन में हैं जो आधुनिक और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ फेस के आकार और बालों की बनावट के साथ फिट होते हैं जैसे-
1- Fade hair cut
2- Textured crop cut
3- Buzz cut with fade
4- Under cut with long hair|