लौकी खाने के 8 चमत्कारी फायदे, जानकर हो जायेंगे हैरान-lauki khane ke fayde

lauki khane ke fayde: अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो लौकी खाना बिल्कुल पसंद नहीं करते, तो लौकी के यह बेशकीमती फायदे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। इसके फायदे जानने के बाद आप भी लौकी खाना पसंद करेंगे। जिनको लौकी खाना पसंद नहीं है। गर्मियों में लौकी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए यह गर्मियों में होने वाली परेशानियों से को दूर करने में मदद करती है।

लौकी खाने से पाचन तंत्र ठीक रहता है और पेट हल्का और साफ रहता है, लौकी के सेवन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है लौकी में प्रचूर मात्रा में पोटेशियम, विटामिन्स, प्रोटीन और फाइबर होता है। तो दोस्तों आइये जानते हैं की Lauki khane ke fayde लौकी क्या हैं-

lauki khane ke fayde

पाचन सुधार में

लौकी खाने से पाचन तंत्र ठीक रहता है क्योकि लौकी खाने में हल्की होती है और यह आसानी से पच भी जाती है। लौकी हमारे पाचन क्रिया को भी सुधारने में मदद करती है क्योकि इसमें मौजूद फाइबर भोजन को पचाने में मदद करता है और अपच, कब्ज एवं एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है।

वजन घटाने में

लौकी खाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह वजन आपके वजन को घटाने में भी लाभकारी होता है ,क्योकि इसमें कैलोरी की मात्रा कम पायी जाती है, इसलिए इसे वजन घटाने का एक अच्छा आहार माना जाता है। अतः इसे वें लोग अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जो अपना वजन कम करना चाहते हैं या अपने वजन को नियंत्रित करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- शरीर में खून की कमी को दूर करने के सबसे असान घरेलु उपाय

फाइबर से भरपूर

लौकी फाइबर का एक अच्छा स्रोत माना जाता है, जो पाचन को सुधारने में फायदेमंद होता है। लौकी के सेवन करने से पेट साफ और हल्का रहता है। लौकी में मौजूद फाइबर पेट को स्वस्थ बनाये रखता है।

Lauki khane ke fayde

डायबिटीज के इलाज में सहायक

लौकी डायबिटीज के मरीजो के लिए एक अच्छा आहार है। इसमें मौजूद कुछ खास तत्त्व डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करते है। लौकी में उपस्थित इन्सुलिन प्रोड्यूसिंग एंजाइम्स और शुगर को स्थिर रखने में सहायक तत्व होते हैं। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि इसका सेवन उनके रक्त शर्करा स्तर को संतुलित रखने में मदद कर सकता है।

शरीर की सफाई

लौकी का जूस या लौकी का सेवन करने से शरीर साफ रहता है। यह पेट और आंतों की सफाई के साथ ही सम्पूर्ण शरीर की सफाई करता है। लौकी का जूस पीने से आपका रक्त भी साफ रहता है और त्वचा भी। लौकी में पाये जाने वाले एन्टीऑक्सीडेंट्स शरीर के विषाक्तियों से लड़ने में सहायक होते हैं।

स्किन के लिए हेल्दी

लौकी का जूस पीने से आपका खून साफ रहता है, जिससे आपकी त्वचा भी साफ रहेगी। लौकी का जूस पीने से आपके शरीर के अन्दर की सफाई के साथ ही यह बाहर की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। लौकी में मौजूद विटामिन A और विटामिन C त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखते हैं, और कील- मुहासों की समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं।

शरीर में ताजगी बनाए

लौकी को हल्की सब्जियों में गिना जाता है। इसे खाने से पेट में भारीपन नहीं रहता, बल्कि यह शरीर में ताजगी बनाए रखने में सहायक है। लौकी में उपस्थित विटामिन और खनिजो के कारण इसे खाने से या इसका जूस पीने से आपको कम कैलोरी के साथ उर्जा मिलती है, जिससे आप सक्रिय और ताजगी महसूस कर सकते है। प्रतिदिन तरो ताजा बने रहने के लिए, नमक या मसाले डालकर लौकी का जूस पीना काफी फायदेमंद होता है।

पोषण से भरपूर

लौकी में भरपूर मात्रा में डायट्री फायबर, विटामिन- ए, विटामिन -सी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन- बी3, बी6, मिनरल्स, कैल्श‍ियम, आयरन, मैग्नीशि‍यम, फास्फोरस, पोटेशि‍यम, सोडियम और जिंक पाया जाता है, जो आपको स्वस्थ बनाए रखता है। और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है।

लौकी के फायदे हमारी सेहत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसे नियमित रूप से अपने आहार में शामिल करके हम अपनी सेहत को बनाए रख सकते हैं और विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं।

सुझाव

lauki khane ke fayde कई  हैं लेकिन इसके साथ ही यह नुकसानदेह भी हो सकता है। इसे खाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की इसे कब और कितनी मात्रा में आहार में शामिल करना है। लेकिन इसे बड़ी मात्रा में ना खाएं ताकि अन्य महत्वपूर्ण आहार में से कोई भी कमी ना हो। हमेशा याद रखे किसी बीमारी से पीड़ित मरीज को अपने डॉक्टर से परामर्श करें और निर्धारित सेवन करें। कड़वी लौकी के जूस का सेवन न करें।

FAQ-Related to lauki khane ke fayde

लौकी खाने से क्या लाभ होता है?

लौकी खाने से पाचन तंत्र ठीक रहता है और पेट हल्का और साफ रहता है लौकी के सेवन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। लौकी डायबिटीज के मरीजो के लिए एक अच्छा आहार है।

लौकी में कौन से गुण पाये जाते हैं?

लौकी में भरपूर मात्रा में डायट्री फायबर, विटामिन- ए, विटामिन -सी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन- बी3, बी6, मिनरल्स, कैल्श‍ियम, आयरन, मैग्नीशि‍यम, फास्फोरस, पोटेशि‍यम, सोडियम और जिंक पाया जाता है।

लौकी ठंडी है या गर्मी?

गर्मियों में लौकी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए यह गर्मियों में होने वाली परेशानियों से को दूर करने में मदद करती है।

क्या लौकी का जूस लिवर के लिए अच्छा है?

लौकी लीवर ही नहीं बल्कि यह हमारे पूरे पाचन तंत्र के लिए अच्छी मानी जाती है। इसमें पाये जाने वाले एन्टीऑक्सीडेंट्स लीवर से विषाक्त पदार्थों की सफाई करता है और लीवर को स्वस्थ रखने मदद करता है।

Leave a Comment