lips pink kaise kare:क्या आपके होंठ काले पड़ गए हैं और आप उन्हें नेचुरल तरीके से गुलाबी बनना चाहते हैं होंठो का काला होना एक आम समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। हर लोग चाहते हैं की उनके ओंठ गुलाबी और सुन्दर दिखे क्योकि गुलाबी ओंठ महिलाओं की सुन्दरता को और बढ़ा देते हैं। आज हम आपको कुछ आसान और प्राकृतिक तरीके बतायेंगे जिससे आप अपने होंठो को पिंक और सुन्दर बना सकते हैं तो आइये हम जानते है की आप अपने लिप्स को नेचुरल तरीके से पिंक और सुदर कैसे बना सकते हैं-
लिप्स को गुलाबी कैसे बनाये (lips pink kaise kare)
नीबू का रस
नीबू का रस होंठो को पिंक बनाने में कारगर होता है। नीबू में विटामिन-C होता है जो होंठों को गुलाबी और सुन्दर बनाने में मदद करता है। इसके लिए सप्ताह में दो बार होंठो पर थोडा-सा नीबू का रस लगायें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर साफ पानी से अपने होंठों को धो लें। नीबू का रस लगाने के बाद धूप में जाने से बचें। इससे आपके होंठ गुलाबी और कोमल दिखने लगेगें।
चुकंदर का रस
चुकंदर का रस भी होंठों को पिंक बनाने में मदद करता है। चुकंदर में एंटीआक्सिडेंट के गुण पाये जाते हैं जो होंठों की रंगत को सुधारने में सहायक होते हैं। अपने काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर के रस को सप्ताह में दो बार होंठों पर लगायें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से अपने होंठों को धो ले।
सफाई और मॉइस्चराइज़र
अपने होंठों को पिंक और कोमल बनाने के लिए होंठों की साफ सफाई और पोषण का ध्यान रखें, इसके लिए दिन में दो बार होंठों को हल्का गुनगुना पानी से धोकर साफ करें लें, और फिर किसी अच्छे लिप बाम या पेट्रोलियम जेली से उन्हें मॉइस्चराइज़र करें। इससे होंठों की त्वचा नर्म और मुलायम रहेगी और और होंठों के रंग में भी सुधार होगा।
गुलाब जल
गुलाब जल भी ओंठों को पिंक और कोमल बनाने के लिए एक नेचुरल उपाय है। अपने होंठों को कोमल और पिंक बनाने के लिए रोजाना सोने पहले होंठों पर थोडा-सा गुलाब जल लगायें और सुबह उठकर धो लें। इससे आपके होंठ को गुलाबी होने में मदद मिलेगी।
नेचुरल स्क्रब
अपने होंठों को पिंक और कोमल बनाने के लिए सप्ताह में दो बार नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए थोडा सा चीनी और शहद को मिलाकर होंठों पर मसाज करें औए फिर हल्का गुनगुने पानी से धो लें। इससे होंठों की बेजान त्वचा निकल जाएगी और होंठ सुन्दर और कोमल दिखेंगे।
गुलाब की पंखुडियां
हर महिला चाहती है की उनके होंठ गुलाब की पंखुड़ी की तरह कोमल और गुलाबी दिखें, इसके लिए आपको सात से आठ गुलाब पंखुडियां लेना है और उसमे थोडा सा ढूध मिलाकर उसका पेस्ट बना लें, और अब इसे अपने होंठों पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें, और फिर साफ पानी से धो लें। गुलाब की पंखुडियां आपके होंठों को गुलाबी और सुन्दर बनती है और ढूध आपके ओंठो के लिए मॉइस्चर का कम करता है।
ऊपर बताये गये नेचुरल तरीके आपके होंठों को पिंक और मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं। ध्यान रहे की इन तरीको को सब्र और नियमित इस्तेमाल जरूरी है क्योकि कोई भी प्राकृतिक उपचार में उसके परिणाम में थोडा समय लगता है।
ओंठ काले और रूखे होने के कारण
1.धूम्रपान करना
धूम्रपान करना होंठों के लिए हानिकारक होता है। धूम्रपान करने से ओंठ काले और रूखे हो जाते हैं इसलिए धूम्रपान से दूर रहे और अपने होंठों को स्वास्थ रखें।
2.केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट का इस्तेमाल
होंठों पर केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट का अधिक उपयोग से भी ओंठ रूखे और काले हो जाते हैं और फटने लगते हैं।
3.पोषण की कमी
लोगों में पोषण की कमी के कारण उनके ओंठ रुखे काले और फटने लगते है। इसलिए अपने खान पान में संतुलित आहार का सेवन करें।अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियाँ, दालें, दूध व दूध से बनी चीजें और विटामिन-C वाले फलों को शामिल करें।
4.पानी की कमी के कारण
हमारे शरीर में पानी की सही मात्रा में होना अति आवश्यक है पानी की कमी के कारण हमारे शरीर कई प्रकार के विकार देखने को मिलते है और इसकी कमी सबसे पहले हमें मुंह और ओठों से पता चलता है जिसमे हमारे होंठ और मुंह सूखने लगते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ohWapE3vgBM
FAQ-Related to lips pink kaise kare
अपने होंठ गुलाबी कैसे करें?
चुकंदर का रस होंठों को पिंक बनाने में मदद करता है। चुकंदर में एंटीआक्सिडेंट के गुण पाये जाते हैं जो होंठों की रंगत को सुधारने में सहायक होते हैं। अपने काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर के रस को सप्ताह में दो बार होंठों पर लगायें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से अपने होंठों को धो लें।
होंठ काले क्यों हो जाते हैं?
होंठ काले होने के कई कारण हो सकते है जैसे-
1.धूम्रपान करना
2.केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट का इस्तेमाल
3.पोषण की कमी
4.पानी की कमी के कारण
क्या नींबू से होंठ लाल हो सकते हैं?
नीबू का रस होंठो को पिंक बनाने में कारगर होता है। नीबू में विटामिन-C होता है जो होंठों को गुलाबी और सुन्दर बनाने में मदद करता है। इसके लिए सप्ताह में दो बार होंठो पर थोडा-सा नीबू का रस लगायें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर साफ पानी से अपने होंठों को धो लें।
5 मिनट में अपने होठों को हमेशा के लिए गुलाबी कैसे करें?
हर महिला चाहती है की उनके होंठ गुलाब की पंखुड़ी की तरह कोमल और गुलाबी दिखें, इसके लिए आपको सात से आठ गुलाब पंखुडियां लेना है और उसमे थोडा सा ढूध मिलाकर उसका पेस्ट बना लें, और अब इसे अपने होंठों पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें, और फिर साफ पानी से धो लें। गुलाब की पंखुडियां आपके होंठों को गुलाबी और सुन्दर बनती है और ढूध आपके ओंठो के लिए मॉइस्चर का कम करता है।