जानिए लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान-lotus cream ke fayde aur nuksan

दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में lotus cream ke fayde aur nuksan के बारे में बात करेंगे, जिसको आप में से कई लोग जानते भी होंगे और कई लोग यूज भी करते होंगे। lotus cream एक स्किन whitining और brightining क्रीम है जो चेहरे से दाग धब्बों को कम करके चेहरे को चमकदार और गोरा बनती है। इसमें मौजूद SPF 25 त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। यह क्रीम कई फलों के एक्स्ट्रैक्ट से बनायी जाती है, जो स्किन  को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करते है। चेहरे को चमकदार गोरा और दाग धब्बों को हटाने के लिए कम price में यह एअच्छी क्रीम मानी जाती है।

lotus cream ke fayde aur nuksan

स्मूद और चमकदार चेहरा

lotus cream आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी को साफ करती है और आपके चेहरे को त्वचा के अन्दर तक पोषण प्रदान करती है जिससे आपकी त्वचा स्मूद और चमकदार बनी रहती है है यदि आप चाहती हैं की आपका चेहरा मुलायम और चमकदार दिखे तो यह क्रीम आपके चेहरे को चमकदार और स्मूथ करने में मदद करती है इसके इस्तेमाल के 7 दिनों में आपके चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।

lotus cream ke fayde aur nuksan

इसे भी पढ़ें- फ्रेमाइसिटीन स्किन क्रीम के उपयोग, नुकसान और सावधानियाँ

चेहरे का डार्क सर्कल

यह क्रीम न केवल चेहरे को गोरा बनाती है, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों, डार्क सर्कल और पिगमेंटेशन को भी कम करती है। lotus cream का उपयोग आँखों के नीचे के डार्क सर्कल को को हटाने के लिए भी किया जा सकता है। जिन लोगों के आखों के नीचे डार्क सर्कल या काले घेरे है और क्रीम के मदद से हटाना चाहती हैं तो वह lotus cream का इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे पर  lotus cream लगाने से डार्क सर्कल कम हो जाती है।

चेहरे को गोरा करता है

अधिकतर महिलायें चाहती हैं की उनका चेहरा सुंदर और आकर्षक दिखे यदि आप भी चेहरा गोरा और आकर्षक बनाना चाहती हैं और ऐसी क्रीम के तलाश में है जो आपके चेहरे को सुन्दर और आकर्षक बना सके तो आपके के लिए lotus cream काफी फायदेमंद हो सकता है क्योकि lotus cream कई तरह फलों को एक्स्ट्रैक्ट करके तैयार की जाती है जो चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने में मदद हैं। आप इसका उपयोग करके अपने चेहरे को गोरा और दाग-धब्बों रहित बना सकती हैं।

मुहासे और दाग धब्बों के लिए

यदि आपके चेहरे पर मुहासे और दाग धब्बे हैं और इसे हटाने की क्रीम खोज रहे हैं, तो इसके लिए आप lotus cream का इस्तेमाल कर सकती हैं। lotus cream आपके चेहरे पर होने वाले मुहासे और दाग-धब्बों को दूर करता है। आप इसका कुछ दिनों तक नियमित इस्तेमाल करके अपने चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकती हैं। यह क्रीम सभी  प्रकार के स्किन के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इसका रिजल्ट आपको 7 दिनों में दिखाई देने लगेगा।

lotus cream ke fayde aur nuksan

धूप से स्किन की सुरक्षा

lotus cream चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के अलावा यह चेहरे को धूप से भी बचाती है। कई बार हमारे चेहरे की त्वचा धूप के कारण भी काली पड़ जाती है, इसलिए स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा के लिए इसमें SPF 25 को शामिल किया गया है। इसमें मौजूद SPF 25 तत्व स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने में सहायक है। SPF का मतलब होता है Sun Protection Fact जो कई क्रीमों में सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने के लिए किया जाता है।

स्किन को हाइड्रेटेड रखती है

लोटस क्रीम त्वचा के गहराई तक अवशोषित होकर त्वचा को नमीयुक्त और मुलायम बनाये रखती है। यह क्रीम चेहरे को रूखेपन से बचाए रखती है। इसे लगाने से हमारी स्किन दिन भर के लिए हाइड्रेटेड और ताजा हो जाती है।

लोटस क्रीम के नुकसान

जहाँ लोटस क्रीम के फायदे हैं वहीँ इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जो आपको अवश्य पता होना चाहिए लोटस क्रीम लगाने से आपको निम्नलिखित नुकसान देखने को मिल सकते है जो इस प्रकार हैं

  • लोटस क्रीम को बनाने वाली कंपनी लोटस क्रीम को पूरी तरह से हर्बल क्रीम होने का दवा करती है लेकीन इसमें कुछ केमिकल का भी प्रयोग किया गया है, जो आपके स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
  • हर किसी की स्किन एक जैसी नहीं होती है, इसलिए हर क्रीम सभी के स्किन पर सूट नहीं करती है, इसलिए यह क्रीम किसी के स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है और किसी के लिए नुकसानदेह हो सकती है इसलिए इसे लगाने से पहले अपने हाथों पर लगाकर चेक कर लें।
  • ज्यादा आयली स्किन वालों को यह क्रीम इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
  • इस क्रीम को इस्तेमाल करते रहने तक ही इसका प्रभाव रहता है, उसके बाद आपका चेहरा फिर से पहले जैसी अवस्था में हो जाता हैं। यह क्रीम आपके चेहरे के डार्क सर्कल को  स्थायी रूप से नहीं हटाती है।

लोटस क्रीम लगाने की विधि

  1. लोटस क्रीम लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें। इसके और बेहतर रिजल्ट के आप फेशवाश से भी अपना चेहरा धो सकते हैं। 
  2. चेहरे को धोने के बाद चेहरे को सुखा ले या किसी साफ तौलिये से पोंछ लें।
  3. चेहरा सूखने के बाद थोडा लोटस क्रीम लेकर अपनी उगलियों के की सहायता से पूरे चेहरे पर लगायें 
  4. पूरे चेहरे पर लगाने के बाद अपनी हथेलियों से अच्छी तरह से चेहरे की मालिश करें। मालिश करने से क्रीम आपकी त्वचा में अच्छी तरह से अवशोषित हो जाती है, जिससे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार दिखाई देती है।
  5. लोटस क्रीम महिला और पुरुष दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोटस क्रीम price

लोटस क्रीम की price की बात करें तो इसका 40gm का पैक आपको 250 रुपये के आसपास मिल जायेगा। यह क्रीम आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी कॉस्मेटिक दुकान पर आसानी से मिल जाती है। 

FAQ-Related to lotus cream ke fayde aur nuksan

लोटस क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है?

lotus cream एक स्किन whitining और brightining क्रीम है जो चेहरे से दाग धब्बों को कम करके चेहरे को चमकदार और गोरा बनती है।इसमें मौजूद SPF 25 को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है।

क्या लोटस फेस क्रीम अच्छी है?

यदि आप कम बजट में एक अच्छी फेस क्रीम इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो लोटस क्रीम एक अच्छी क्रीम है यह कम बजट में आपके चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने में सहायक है यह चेहरे से डार्क सर्कल को भी कम करती है।

क्या लोटस क्रीम रूखी त्वचा के लिए अच्छी है?

लोटस क्रीम त्वचा स्किन के गहराई तक अवशोषित होकर स्किन को नमीयुक्त और मुलायम बनाये रखती है। यह क्रीम चेहरे को रूखेपन से बचाए रखती है इसे लगाने से हमारी स्किन दिन भर के लिए हाइड्रेटेड और ताजा रहती है।

Leave a Comment