दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम skine shine cream lagane se kya nuksan hota hai के बारे में बात करेंगे। अगर आप स्किन शाइन क्रीम का यूज करना चाहती हैं या कर रही हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे में भी अवश्य पता होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए की सभी की स्किन एक जैसी नहीं होती है, इसलिए यह क्रीम किसी को सूट करती और किसी को नहीं करती है। इसलिए इसके इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकरी होना जरूरी है।
बिना जानकारी के इस्तेमाल से यह आपके स्किन या चेहरे को ख़राब भी कर सकती है। तो आइये जानते है की skine shine cream lagane se kya nuksan hota hai-
स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या नुकसान होता है (side effect off skine shine)
स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल लोग अपने चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने और चेहरे को गोरा करने के लिए करते हैं और लोगों को इसका रिजल्ट भी मिलता है, लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल करना बंद करते हैं तो इसके बाद आपको कई side effect देखने को मिल सकते हैं जो इस प्रकार हैं-
चेहरे पर लालिमा का होना
स्किन शाइन क्रीम को चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा लाल पड सकता है। स्किन रेडनेस में चेहरे या स्किन पर लाल रंग के छोटे-छोटे धब्बे पड जाते हैं, जिससे चेहरा बदसूरत लगने लगता है। इस क्रीम के इस्तेमाल के दौरान जैसे ही इसके लक्षण आपको दिखाई दें, आपको इस क्रीम को लगाना बंद कर देना चाहिए।
स्किन का काला पड जाना
यदि आप लम्बे समय तक स्किन शाइन क्रीम का उपयोग करती हैं और फिर इसका इस्तेमाल बंद कर देती है, तो फिर इसके बाद आपकी स्किन काली पड सकती है। क्योकि इसमें कई हानिकारक केमिकल का प्रयोग किया जाता है। इसलिए स्किन शाइन क्रीम का उपयोग लम्बे समय तक ना करें। स्किन शाइन क्रीम का अधिक समय तक इस्तेमाल करने से आपकी स्किन ख़राब हो सकती है।
त्वचा पर जलन होना
स्किन शाइन क्रीम को लगाने से आपके त्वचा पर जलन हो सकती है। स्किन शाइन क्रीम लगाने से आपकी त्वचा धूप के प्रति संवेदनशील हो सकती है। अर्थात त्वचा का धूप के संपर्क में आने पर आपकी स्कीन पर जलन हो सकती है। इसलिए स्किन शाइन क्रीम को लगाकर धूप में जाने बचें।
चेहरे पर बाल आना
यदि आप स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल लम्बे समय तक करती हैं, तो इसके कारण आपके चेहरे पर फेसियल हेयर ग्रोथ देखने को मिल सकता है। अर्थात आपके चेहरे पर बाल आने लगते हैं।
त्वचा पर सूजन होना
यदि आप स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल रोजाना अपने त्वचा पर करती हैं तो आपकी त्वचा लाल हो सकती है और त्वचा पर सूजन भी हो सकती है, इसलिए किसी भी क्रीम के इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से अवश्य जान लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान
उपयोग करने का सही तरीका
- स्किन शाइन क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है।
- स्किन शाइन क्रीम को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धोकर साफ कर लें।
- इसके बाद थोड़ी मात्रा में क्रीम को अपनी उगलियों पर लेकर इसे अपनी चेहरे पर लगायें।
- चेहरे पर क्रीम लगाने बाद अपनी हथेलियों की सहायता से चेहरे की मसाज करें, इससे क्रीम स्किन में अच्छी तरह से अवशोषित हो जाती है।
- अपनी आँखों, नाक और मुंह को इस क्रीम से बचाकर रखें। यदि आपके आँखों, नाक और मुंह में यह क्रीम लग जाये तो पानी से तुरंत धोंये।
सावधानियाँ और सुझाव
1-स्किन शाइन क्रीम आपकी त्वचा को धूप के प्रति संवेदनशील बना सकती है, इसलिए यह क्रीम लगाने के पाश्चत धूप में जाने से बचें।
2-यदि आपको स्किन शाइन क्रीम लगाने के पश्चात त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी या जलन होती है, तो इसका इसका इस्तेमाल ना करें।
3-गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायें अपनी डाक्टर की परामर्श से ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें।
4-स्किन शाइन क्रीम को बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
5-स्किन शाइन क्रीम के लगाने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, इसलिए इसका उपयोग करने से पहले किसी dermatologist से सलाह अवश्य लें।
skine shine cream lagane se kya nuksan hota hai
FAQ- Related to skine shine cream lagane se kya nuksan hota
क्या स्किन शाइन में स्टेरॉयड होते हैं?
स्किन शाइन क्रीम में ट्रेटीनोइन, हाइड्रोक्विनोन और मोमेटासोन केमिकल शामिल होते हैं। जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते है। अतः इसका उपयोग करने से पहले डाक्टर से सलाह अवश्य लें।
स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या नुकसान होता है?
स्किन शाइन क्रीम लगाने से आपको कई तरह के शाइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते हैं जैसे – चेहरे का लाल होना, स्किन का काला पड, चेहरे पर बाल आना, स्कीन में जलन और सूजन होना आदि नुकसान हो सकते हैं।